दरभंगा, अप्रैल 20 -- दरभंगा। कटहलबाड़ी स्तिथ पाठशाला में जेईई मेंस के परिणाम की घोषणा के उपलक्ष्य में भव्य समारोह हुआ। पाठशाला के मेधावी छात्र देव सिंघानिया ने 99.289 परसेंटाइल प्राप्त कर सीआर 260 हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि पर पूरे पाठशाला परिसर में उत्साह की लहर दौड़ गई। पाठशाला के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन मश्रिा ने देव सिंघानिया को बधाई दी और कहा कि यह सफलता पूरे संस्थान के कठिन परश्रिम और समर्पण का परिणाम है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशीष मश्रिा, सीतेश कुमार, गौरव आनंद समेत सभी शक्षिक, स्टाफ तथा वद्यिार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था ने आगामी बैच की भी घोषणा की। वत्तिीय अनियमितता की हो जांच : आइसा दरभंगा। छात्र संगठन आइसा ने लनामिवि में कथित भ्रष्टाचार और वत्तिीय अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई...