बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- पाठशाला : बेहतर उपज के लिए फसल प्रबंधन जरूरी फोटो पाठशाला : अस्थावां के ओंदा गांव में पौधा संरक्षण पाठशाला में किसानों को किट-व्याधियों से फसल को बचाने के तरीके बताये मास्टर ट्रेनर मनोरंजन कुमार व श्रवण कुमार। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड की भिखनी बिगहा पंचायत के ओंदा तथा बलवापर के मालती गांव में पौधा संरक्षण पाठशाला लगायी गयी। किसानों को फसल प्रबंध, कीट-व्याधियों से फसलों के बचाव और उसके उपचार के तरीके बताये गये। एटीएम(सहायक तकनीकी प्रबंधक) मनोरंजन कुमार तथा पौधा संरक्षण विभाग के मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार ने किसानों को बताया कि अच्छी उपज लेने के लिए फसल व कीट प्रबंधक बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों धान की फसल में पत्रावरण सड़क और शीथ ब्लाइट बीमारी का प्रकोप दिख रहा है। फसलों को इससे बचाने के लिए सबसे प...