देवघर, मई 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के भगवान टॉकीज के बगल स्थित पाट्स दुकान चलाने वाले एक व्यापारी से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 15 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित दुकानदार ने पूरे मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पाट्स दुकानदार के पास एक फोन कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को किसी नामी कंपनी का प्रतिनिधि बताया। आरोपी ने दुकानदार को भरोसे में लेते हुए किसी स्कीम या सर्विस के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। आरोपी ने कहा कि यह पेमेंट प्रोसेसिंग या रजिस्ट्रेशन से जुड़ा है, जिसके बाद दुकानदार को अधिक लाभ मिलेगा। दुकानदार इस झांसे में आ गया और आरोपी द्वारा भेजे गए लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर दिया। पेमेंट करने के कुछ ही मिनटों बाद जब दुका...