चम्पावत, मई 3 -- पाटी में रामलीला जारी है।। रामलीला के नवें दिन सीता हरण की लीला मंचन किया गया। रावण की भूमिका उत्तम सिंह मेहता, योगी रावण की सुरेश चंद्र भट्ट, मारीच की सोनू मेहता, जटायु की ललित गहतोड़ी, सीता की आरुषी, राम की अंकिता और लक्ष्मण की भूमिका ममता ने निभाई । इससे पूर्व रामलीला का शुभारंभ हिंदुस्तान अखबार के राज्य संपादक गिरीश गुरुरानी और सेवानिवृत्त शिक्षक भगवती प्रसाद जोशी ने किया। रामलीला का निर्देशन महेश चंद्र गहतोड़ी और सुरेश भट्ट ने किया। आयोजन में पीताम्बर गहतोड़ी, तेज सिंह बिष्ट, गोकुलानंद भट्ट, दीप जोशी, महेश जोशी, प्रकाश जोशी, प्रयाग उपाध्याय, सतीश जोशी, जगदीश टकवाल ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...