चम्पावत, फरवरी 14 -- पुलिस ने थाना क्षेत्र में 209 ग्राम चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में पाटी थाने में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20/27 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। देवीधुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान मूलाकोट क्षेत्र मे आरोपित रमेश सिंह निवासी मूलाकोट, बाजार थाना, पाटी जनपद चम्पावत के कब्जे से कुल 209 ग्राम चरस एवं चरस बिक्री से अर्जित 550 रुपये बरामद किए गए। पुलिस टीम में तेज कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र और कांस्टेबल बसंत पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...