चम्पावत, जून 15 -- पुलिस ने शनिवार को चरस के साथ नेपाली मूल के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पाटी थाने के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें पाटी थाने के वालिक भेंटी रोड गुरना गधेरे से राम प्रसाद शर्मा निवासी गांव सोता वार्ड नंबर पांच थाना एवं जिला दैलिख अंचल भेरी नेपाल हाल निवासी धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से 1 किलो 22 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पाटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, हेड कास्टेबल सुरेश चंद्र, प्रकाश कठायत, कमल गोस्वामी, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...