चम्पावत, मई 6 -- पाटी, संवाददाता। पाटी में रामलीला मंचन जारी है। रामलीला के 12वें दिन हनुमान ने सोने की लंका जलाई। इससे पूर्व रामलीला का शुभारंभ शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष गीता जोशी और आशा ब्लॉक संगठन की अध्यक्ष ज्योति उपाध्याय ने किया। पाटी की रामलीला में सोमवार रात विभीषण गृह, हनुमान सीता का अशोक वाटिका में मिलना, अक्षय कुमार वध, मेघनाद का हनुमान को बंधक बनाना, हनुमान की पूंछ में आग लगाना और लंका जलाने तक की लीला का मंचन किया गया। रावण की भूमिका उत्तम सिंह मेहता, मेघनाद की प्रकाश जोशी, विभीषण की ललित गहतोड़ी, हनुमान की भूमिका नवनीत गहतोड़ी ने निभाई। इस दौरान महामंडलेश्वर लोक सांस्कृतिक की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और वनाग्नि पर आधारित नाटक पेश किया। रामलीला निर्देशक महेश गहतोड़ी और सुरेश चंद्र भट्ट ने किया। रामलीला मंचन में कमेटी अध्...