चम्पावत, मई 22 -- पाटी। आयुर्वेदिक विभाग ने पाटी में योग शिविर लगाया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुंसाई के निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश सिंह के नेतृत्व में लगे शिविर में लोगों को योगाभ्यास कराया। शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, विशिष्ट अतिथि दीपक जोशी और प्रधानाचार्य किशोर भट्ट ने किया। लोगों को सामुदायिक सहभागिता, स्वास्थ्य जागरुकता तथा योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में डॉ. एनपी सिंह, डॉ. धीरज रावत, डॉ.जेबा मलिक, मनोज फर्स्वाण, मनोज सकलानी, सविता रावत आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...