चम्पावत, सितम्बर 10 -- पाटी, संवाददाता। पाटी नगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने एसडीएम नीतू डांगर से मुलाकात की। व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली के नेतृत्व में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने नगर की पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग की। कहा कि लंबे समय बाद भी पाटी नगर की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इससे यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने पाटी नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी की तैनाती और कूड़ा गाड़ी की मांग की। एसडीएम ने जल निगम के अभियंता को सप्ताह में चार दिन पाटी मुख्यालय में बैठने के निर्देश दिये। साथ ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। एसडीएम ने बताया कि शीघ्र सफाई कर्मचारी की तैनाती और कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था की ...