चम्पावत, जुलाई 21 -- पाटी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस ने पाटी, देवीधुरा और मूलाकोट में फ्लैग मार्च किया। पाटी में न्यू कॉलोनी, स्टेशन बाजार और माराकुली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। लालच या डरा धमका कर मतदान करने के लिये कहे जाने पर सूचना पुलिस को देने को कहा। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यहां चौकी प्रभारी देवीधुरा देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...