चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। पाटी पुलिस का मादक पदार्थों को नष्ट करने का अभियान जारी है। टीम ने पाटी थाना क्षेत्र में 65 नाली क्षेत्रफल में उगी भांग की खेती को नष्ट किया। साथ ही ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती नहीं करने और इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, एसआई देवेंद्र बिष्ट, सागर बिष्ट, धर्मेंद कुमार, देवेंद्र बजीठा, दीपक सिंह, संजय कुमार, श्याम सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...