चम्पावत, जुलाई 10 -- पाटी। पाटी में लगाया गया एटीएम बीते दस दिन से काम नहीं कर रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने एटीएम सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। पाटी के एकमात्र एटीएम में पिछले दस दिन से ताला लटका हुआ हैं। इससे क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों को कैश निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। धनराशि निकालने के लिए लोगों को बैंक और सीएससी सेंटर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पटनगांव, मूलाकोट, गरसाड़ी, गागर, रीठाखाल, देवीधुरा, बालातड़ी, खरही, रौलमेल, भुम्वाडी आदि गांव के लोग खरीददारी के लिए पाटी बाजार आते हैं। एटीएम खराब होने से लोगों को निराश हो रही है। व्यापार संघ कोषाध्यक्ष हेम शर्मा, लवी पाटनी, दीपल भट्ट,तारा सिंह कुंवर ने एटीएम सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर एसबीआई के प्रबंधक राहुल श...