चम्पावत, मई 20 -- एसओजी और पुलिस ने पाटी में ढाई किलो चरस के साथ एक युवक को दबोचा है। जबकि एक युवक फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी अशोक भट्ट के खिलाफ पाटी थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, पाटी के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, मतलूब खान, महेंद्र डंगवाल, मो.नासिर, सूरज कुमार, अशोक वर्मा, सागर बिष्ट, कमल गोस्वामी और संतोष सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...