चम्पावत, मई 23 -- पाटी बीआरसी में शिक्षक शिक्षा के तहत ब्लॉक स्तरीय गणित चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के गौरव ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की गणितीय आकृति, क्षेत्रफल और परिणाम आदि की जानकारी दी। खड़क सिंह ने गणितीय संक्रियाओं को अबेकस की सहायता से हल करना सिखाया। मुकेश कर्नाटक ने विभिन्न प्रयोगों से मापन के बारे में बताया। बाद में सभी 40 प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में बीआरसी समंवयक गंगा दत्त भट्ट, रवीश पचौली, सीएस मौनी, शंकर भट्ट, कमल जोशी, प्रकाश राम, उत्तम नाथ, रेखा जोशी, पुष्पा मौनी, गीता गहतोड़ी आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...