लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की बैठक दयाशंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई, जहां 23 जनवरी को आयोजित पाटी पूजन समारोह की जागरूकता के लिए हर घर संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। शादी विवाह में संस्कारों के विलुप्त होने पर चिंता जताई गई। आरक्षण समाप्त करने के लिए सभी को कदम उठाने और एकजुट होने की अपील की गई। यहां पर आईएएस संतोष वर्मा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा कर पुतला दहन का प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर देवेंद्र शुक्ल, धर्मेंद्र अवस्थी, रामकुमार चौबे, सुधांशु शुक्ल, कमलेश बाजपेयी, संगीता पाठक, वेद प्रकाश शर्मा, अच्युतानंद धर द्विवेदी, विजय त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...