चम्पावत, मई 3 -- पाटी में रामलीला जारी है। रामलीला के नवें दिन सीता हरण की लीला मंचन किया गया। इससे पूर्व रामलीला का शुभारंभ हिंदुस्तान अखबार के राज्य संपादक गिरीश गुरुरानी और सेवानिवृत्त शिक्षक भगवती प्रसाद जोशी ने किया। मुख्य अतिथियों ने ग्रीष्मकालीन रामलीला के आयोजन की सराहना की। पाटी में ग्रीष्मकालीन रामलीला जारी है। आदर्श रामलीला कमेटी पाटी जौलाड़ी के तत्वाधान में शुक्रवार को नौवे दिन भी रामलीला का आयोजन जारी रहा। कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लडवाल ने बताया कि बीते कुछ सालों से पाटी में ग्रीष्मकालीन रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नवें दिन की रामलीला में रावण का मारीच को कपटी मृग बना कर पंचवटी में भेजना और रावण का योगी रूप धरकर सीता हरण करने तक की लीला का मंचन किया गया। रावण की भूमिका उत्तम सिंह मेहता, योगी रावण ...