चम्पावत, अप्रैल 10 -- चम्पावत, संवाददाता। पाटी अस्पताल में सेवा में सुधार होगा। प्रसव कक्ष में नए उपकरण लगाने के साथ ही सुधारीकरण किया जाएगा। अस्पताल में एनएचएम से दो स्टाफ नर्स तैनात हैं। लेकिन अब लोहाघाट अस्पताल से दो स्टाफ नर्स की रोटेशन पर तैनाती की जाएगी। पाटी अस्पताल में प्रतिमाह 30 से 35 प्रसव होते हैं। स्वास्थ्य विभाग पाटी अस्पताल की प्रसव सेवा में सुधार कर रहा है। इसके तहत मित्रा संस्था के साथ मिल कर प्रसव कक्ष का सुधारीकरण किया जा रहा है। साथ ही प्रसव कक्ष में नए उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। इस माह के अंत तक प्रसव कक्ष में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। यहां पूर्व से ही एनएचएम से दो स्टाफ नर्स की तैनाती की गई थी। लेकिन अब लोहाघाट अस्पताल में दो स्टाफ नर्स की तैनाती रोटेशन से की जा रही है। संस्था के सहयोग से यहां एक और खुशियों क...