बगहा, मई 17 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रेल सेवा बहाल हो गई है। गुरुवार के दिन व रात्रि में सभी ट्रेनों का समय से परिचालन हुआ। दरअसल, गुरुवार की सुबह जंक्शन होकर बगहा से पाटलिपुत्र जाने वाली 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अचानक रद्द हो गई थी। इससे राजधानी पटना जाने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, मुजफ्फरपुर रेलखंड के पिपरा स्टेशन के समीप बुधवार की शाम में हाई टेंशन तार टूट गया। इसके कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनें जहां घंटों विलंब से परिचालित हुई वहीं पाटलिपुत्र जाने वाली एकमात्र ट्रेन का परिचालन रद्द हो गया। गौरतलब है कि इस रेलखंड पर पाटलिपुत्र के लिए एकमात्र इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है। तार टूटने से पाटलिपुत्र से आने वाली ट्रेन करीब 6 घंटे से भी अधिक विलंब से बगहा पहुंची। इ...