पलामू, दिसम्बर 27 -- पाटन। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार एवं स्टेट हाइवे के किनारे से अतिक्रमण की कार्रवाई शनिवार को की गई। पाटन के सीओ अमित झा एवं थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय आदि जेसीबी के साथ सड़क पर उतरे। सीओ एवं थाना प्रभारी चिह्नित पक्का निर्माण को जेसीबी हटवाया। 106 लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को निर्देश दिया गया था। सीओ के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू होने पर अधिकांश लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया। सीओ ने सभी को धन्यवाद देते हुए भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...