पलामू, मार्च 3 -- पाटन। जिले के पाटन थाना के बरसैता-कांकेकला रोड में पिस्टल सटाकर अज्ञात लुटेरों ने रविवार की रात में बाइक लूट ली है। भुक्तभोगी सह नावाडीह-भुड़वा निवासी रितेश कुमार मेहता ने लूट कांड से पाटन थाना में प्राथमिकी कराई है। थाना प्रभारी लालजी कुमार ने बताया है कि भुक्तभोगी, मेदिनीनगर के एक क्लिनिक में कार्यरत है। वह रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मेदिनीनगर से अपना घर नावाडीह लौट रहा था। इसी क्रम में बालू स्टॉकयार्ड के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने पीछा कर बाइक को जबरदस्ती रोकवाया और धमकाते हुए बाइक, मोबाइल फोन, पर्स, हेलमेट को लूट लिया। लुटेरे मोबाइल के एकाउंट यूपीआई का पिन नंबर पूछते हुए मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया है पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...