पलामू, जून 11 -- पाटन। नशा मुक्ति अभियान रैली एवं जनजागरूकता अभियान सोमवार को पाटन के प्लस टू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर प्रखंड कॉलोनी तक गई और फिर स्कूल लौटी। इस दौरान नशा के कुप्रभावों से सबंधित स्लोगन एवं तख्तियों के माध्यम से आम जनता को इससे दूर रहने का अनुरोध किया। स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य संतोष कुमार ने स्कूली बच्चों को मादक पदार्थो से होने वाली समाजिक, शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों के बारे में बताया। प्रहरी क्लब के नोडल शिक्षक प्रभाकर कुमार, सदस्य सह शिक्षक पंकज कुमार, सलामुदिन, लता नेहा कुमारी आदि रैली में विशेष रूप से सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...