पलामू, अगस्त 2 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस पर सीओ राकेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी शशिशेखर पाण्डेय, एसआई बिनोद यादव, सीआई प्रकाश राम, राजस्व उपनिरीक्षक कन्हाई राम, मनोज आंबेडकर आदि उपस्थित थे। थाना दिवस पर जमीन सबंधित आधा दर्जन से अधिक फरियादी पहुंचे। गहर पथरा के भोला सिंह ने बताया की उनके बड़े भाई जमीनी दस्तावेज में हेरफेर कर पैतृक सम्पति में अपना नाम रजिस्टर-2 में दर्ज करा लिया है। सखुई के बच्चन साव की पत्नी ने बताया खरीद जमीन पर मकान बनाया है। गंगतुआ गांव के जयशंकर पांडेय ने बताया कि उनके गोतिया परिवार नजायज ढंग से जमीन हड़पना चाह रहे है। सीओ राकेश श्रीवास्तव ने आवेदन के आलोक में राजश्व कर्मचारी को जांच कराकर जमीनी विवाद की निष्पादन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...