पलामू, नवम्बर 13 -- पाटन। झारखंड सरकार की आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन के लिए पाटन प्रखंड में कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। 18 नवंबर को केल्हार पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। 20 को सेमरी, 21 को सतोवा, 22 को सगुना, 24 को उताकी, 25 को पाल्हेकला, 26 को नोडिहा, 27 को हिसरा बरवाडीह, 28 को मेराल और 29 को कांकेकला पंचायत में शिविर लगाया गया है। 1 दिसंबर को शोले, 2 को राजहरा, 3 को सिरमा, 4 को किशुनपुर, 5 को जंघासी, 6 को पचकेड़िया, 8 को रुडीडीह, 9 को कसवाखाड़, 10 को महुलिया, 11 को नावाखास, 13 को सुंठा, 18 को लोइंगा में शिविर लगाया जाएगा। बीडीओ अमित झा के बताया आयोजन की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...