चम्पावत, फरवरी 14 -- रायनगर चौड़ी खेल मैदान में जय मां भगवती ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता में पाटन इलेवन ने महावीर इलेवन को पांच विकेट से हराया। शुक्रवार को मुख्य अतिथि भुवन चौबे ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। महावीर इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 128 रन बनाए। राकेश ने 40 और मोहित ने 35 रन बनाए। जवाब में पाटन की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हरीश ने 60 रन बनाए। अंपायर अजय गिरि, अभिषेक राय व स्कोरर ऋषभ राय रहे। आयोजन में नीरज राय, कुलदीप राय, निखिल राय, अजय गिरी ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...