पलामू, नवम्बर 25 -- पाटन। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कांकेकला, शोले तथा राजहरा में मंगलवार को शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में कई विभाग का स्टाल लगाकर आवेदन प्राप्त किया गया। जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। शिविर में सेवा अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों को ऑन लाइन कर लाभान्वित किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेवियर मिंज शिविर के वरीय पदाधिकारी ने कल्याणकारी योजनाओं से संबधित ग्रामीणों को जानकारी दी। बीडीओ अमित झा ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह सरकार की महत्वाकाक्षी योजना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...