पलामू, जून 21 -- पाटन। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कुड़वा मोड़ स्थित बबलु गुप्ता, अभय गुप्ता, रंजीत कुमार सहित करीब आधा दर्जन लोगों के घरों एवं दुकानों में दो से तीन फीट पानी घुस गया। बबलु गुप्ता ने बताया कि घर के सामान सहित दुकान में रखे सामग्री तथा 100 से अधिक सीमेंट की बोरी पानी में डूब जाने से नष्ट हो गया है। जल-निकासी रूक जाने से यह स्थिति पैदा हुई है। बंका, जिजोई एवं अन्य नदियों बाढ़ की स्थिति है। खेल में भी पानी भरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...