पलामू, मई 4 -- पाटन। डीसी के आदेश पर पेयजल समस्याओं के समाधान एवं खराब चापाकलों की त्वरित मरम्मति के लिए प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूप बनाया गया है। बीडीओ अमित झा ने बताया है कि कंट्रोल रूम पूर्वाहन दस बजे से अपराह्न पांच बजे तक क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम में प्रखंड अंतर्गत बंद पड़े एवं खराब चापाकलों के मरम्मति तथा पेयजल समस्याओं की आमजन शिकायत दर्ज कर सकते है। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों के हेल्पलाइन नंबर आलोक कुमार पांडेय जनसेवक-6207250710, मनोज कुमार जनसेवक-8340370743, आनंद कुमार वाश समन्वयक- 8409852395, आशुतोष कुमार कम्पूटर आपरेटर- 9060136244, तथा अरविंद सिंह चापाकल मिस्त्री- 8757688514 से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...