जमुई, मार्च 12 -- चकाई, चकाई प्रखंड में इन दिनों पागल कुत्ते के कहर से पशुपालक परेशान है। पागल कुत्ते के हमले से दर्जनों बकरे बकरियां या तो घायल हो गयी हैं या मारी गई है जिस कारण पशुपालक किसान बहुत परेशान हैं। पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि घर के आस पास या खेत बहियार में चर रहे पशुओं पर खास कर बकरे बकरियों पर झुंड बनाकर दबे पांव आये कुत्ते एकाएक झपट पड़ते हैं एवं चीर फाड़ देते हैं जिससे घायल बकरे बकरियों की मौके पर ही मौत हो जाती है। ऐसी एक नही दर्जनों घटनाएं प्रखंड में हो चुकी है जिससे लोग परेशान है। इसी तरह खास चकाई निवासी पिंकू राय के बकरे को कुत्तों ने घेरकर मार डाला। जब तक पिंकू राय एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक कुत्ते बकरे को गम्भीर रूप से घायल कर चुका था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की माने तो अब तक पिछले दो माह से दो दर्ज...