मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- गायघाट, एक संवाददाता। केवटसा गांव में पागल कुत्ते ने 24 घंटे के भीतर 18 लोगों को काट लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेरकर मार डाला। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह गांव में खेल रहे बच्चों पर अचानक पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान तीन बच्चों को काट लिया। इसके बाद गांव में कंचन मंडल, कैलाश राम व बतहु सहनी समेत 18 लोगों को काट लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पागल कुत्ते के डर से लोग दो दिनों से घरों से बाहर निकलना बंद कर दिए थे। शनिवार सुबह जब पागल कुत्ता एक घर में घुसा तो वहां मौजूद लोग जान बचाकर छत पर भागे। कुत्ता भी उनके पीछे छत पर पहुंच गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व कुत्ते को घेरकर लाठी डंडे से मार डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...