सहारनपुर, अप्रैल 24 -- गंगोह। पागल कुत्ते ने डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते के चगुंल से बामुश्किल छुड़ाकर गंभीर हालत में बच्ची को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा देकर बच्ची को करनाल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है। बाईपास रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सुबोध कुमार किराए के मकान में रहते हैं घर के बाहर उनकी डेढ़ साल की बच्ची मट्टो अपने भाई के साथ खेल रही थी। तभी एक पागल कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया। वही मौजूद बच्ची की मां ने शोर मचाया तो सपा नेता चौ. नक्षत्रपाल सिंह ने कुत्ते के चगुंल से बच्ची को बचाया और सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से चिकित्सा देकर बच्ची को हायर सेंटर करनाल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...