सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- मोतिगरपुर। थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक पागल कुत्ते ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर में कर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना उस समय हुई जब भैरोपुर निवासी रीना (50), पत्नी पृथ्वी पाल, अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। अचानक एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर हाथ और पैर में काट लिया। शोरगुल सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तो कुत्ता वहां से भाग गया और रास्ते में 13 वर्षीय अंशिका, पुत्री रविंद्र कुमार को भी काट लिया। भागते हुए कुत्ता भटपुरा बढ़ौनाडीह पहुंचा, जहां लक्ष्मीना देवी (39), पत्नी राधेश्याम को निशाना बनाया। इसके बाद घूरीपुर गांव में 4 वर्षीय बच्ची लाडो पुत्री देवेंद्र के पैर में काट खाया। अंततः कुत्ता मोतिगरपुर निवासी दिलीप (28...