मोतिहारी, मई 8 -- रक्सौल। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अचानक पाकस्तिानी सैन्य दस्ते का नेपाल दौरा खटकने वाला है।नेपाल के दौरे के मकसद पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार को घेरा जा रहा है। बताया गया है कि पाकस्तिान आर्मी के जल थल वायु सेना की टीम अभी नेपाल में ही है। इस पर वहां के स्वतंत्र संसद अमरेश सिंह ने इस पर सरकार को घेरते हुए सवाल खड़े किए हैं कि एक ओर पड़ोसी से बेहतर रश्तिे की बात करते हैं और दूसरी ओर पाकस्तिान की सैन्य टीम का दौरा होता है,इसका मकसद क्या है। सांसद सह पूर्व विदेश मंत्री एनपी सऊद ने भी संसद में कड़े लहजे में कहा कि भारत पाक के बीच ऐसे हालत के क्रम में पाक सेना का नेपाल में दौरा कराना ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...