नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को तीन कबायली नेताओं का प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। गुरुवार को अपहृत किए गए ये कबायली नेता बेतानी जनजाति के थे। वे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में स्थित एक आंदोलन, मरवत बेतानी कौमी तहरीक से भी जुड़े थे, जो स्थानीय मरवत और बेतानी पश्तून जनजातियों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। आतंकवादियों ने शुरू में मध्यस्थों को आश्वासन दिया था कि अपहृत नेताओं को सुरक्षित रिहा कर दिया जाएगा। हालांकि अपने वादे के विपरीत, पीड़ितों को गंभीर यातनाएंदी गईं और बाद में उन्हें मार डाला गया और उनके शव बन्नू जिले के तोची पुल के पास फेंक दिए गए। बता दें कि आतंकवादी आमतौर पर सरकारी सुरक्षा...