गंगापार, मई 7 -- पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा मंगलवार की रात पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमलों के बाद उरुवा क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। लोग प्रधानमंत्री और भारतीय सेना की तारीफ करते नहीं थक रहे। बुधवार को टुड़िहार बदल का पुरवा में पुलवामा हमले के शहीद महेश कुमार घर भी खुशी का माहौल रहा। शहीद महेश कुमार की पत्नी संजू देवी ने कहा कि अब जाकर मेरे कलेजे को ठंडक मिली है। आतंक का गढ़ पूरा पाकिस्तान तबाह हो तब जाकर मुझे शांति मिलेगी। शहीद की पत्नी संजू देवी, बेटे समर और शाहिल, पिता राजकुमार, मां शांति देवी, अमरेश कुमार ने पाकिस्तान में नौ जगहों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने पर प्रधानमंत्री और भारतीय सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को चाहिए...