भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पहलगाम के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से सोशल मीडिया का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। बात फेसबुक की हो, एक्स की या इंस्टाग्राम की। सोशल मीडिया के पोस्ट पर देशभक्ति की छाप गहरी दिख रही है। अपनी फोटो, वीडियो, रील्स और मीम्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने वाले देशभक्ति वाले पोस्ट डाल रहे। व्यक्तिगत फोटो, वीडियो और अन्य पोस्ट पर देश की सेना को सलाम करने वाले पोस्ट को तरजीह दी जा रही। आम लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी शामिल सोशल मीडिया पर हंसी मजाक और व्यक्तिगत फोटो की जगह देशभक्ति और सेना को सलाम वाले पोस्ट शेयर करने वालों में आम लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। भागलपुर जिले की बात करें तो सांसद, विधायक, शहर के रहने वाले और दूसरी जगहों से जीते जनप्रतिनिधि,...