दरभंगा, मई 8 -- भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर की जिले के लोग सराहना कर रहे हैं। सुबह जगते ही लोगों को एयर स्ट्राइक की जानकारी मिली। इसके बाद लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इसके बारे में जानकारी लेने में जुट गए। इस दौरान सभी के चेहरे पर मुस्कान और दिन में संतुष्टि के भाव नजर आ रहे थे। जानकारी मिलने के बाद सभी एक-दूसरे को फोन कर खुशी जताने लगे। जिन्हें जानकारी नहीं मिली थी, उन्हें जानकारी दी। इसके बाद जगह-जगह जश्न का दौर शुरू हो गया। पाक के आतंकियों का जड़ से सफाया करने की जरूरत लहेरियासराय के चट्टी चौक पर बुधवार को अन्य दिनों की तरह ही चहल-पहल थी। यहां दोपहर एक बजे कुछ लोग आपस में 'ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा कर रहे थे। धूप कड़ी होने के कारण लोग एक मकान की छांव में बैठे हुए थे। बगल की दुकान पर लोग आ-जा रहे थे। भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक क...