हाथरस, मई 10 -- फोटो 54 पाक पर भारतीय सेना के प्रहार को लेकर चर्चा करते दुकानदार। पाक पर प्रहार, हर ओर भारत की जय जयकार भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से हर तरफ उत्साह पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की उठने लगी मांग हाथरस। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने देशवासियों के दिलों में गर्व और साहस की लहर भर दी है। हाथरस भी इससे अछूता नहीं रहा। हर चौराहा, गली और मोहल्ला इन दिनों देशभक्ति के रंग में रंगा है। लोग सेना की बहादुरी की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। युवाओं में जोश है और बुजुर्गों की आंखों में गर्व। हर कोई यही कह रहा है, अब भारत झिझकता नहीं, डटकर जवाब देता है। - सराफा बाजार में गर्व और समर्थन की लहर सराफा बाजार में स्वर्णकारों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों के बीच सेना की कार्रवाई को लेकर गौरव की भावना स्पष्ट दिखाई दी। अलीगढ़ स्वर...