नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में शुक्रवार रात को पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया। आतंकियों ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला बोल दिया, जिसमें 7 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सुरक्षाबलों ने 5 हमलावरों को मार गिराया। यह हमला पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका है, जहां हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में 46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे रत्ता कुलाची इलाके स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य द्वार पर एक विस्फोटक से लदे ट्रक को टक्कर मारकर विस्फोट किया गया। इस धमाके से सेंटर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद 7-8 हथियारबंद आतंकी सेंटर में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ...