गुड़गांव, जून 29 -- रेवाड़ी, संवाददाता। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पुंसिका के नौ सेना क्लर्क विशाल यादव का मामला तूल पकडऩे लगा है। रविवार को गांव पुंसिका में पंचायत कर ग्रामीणों ने विशाल यादव से बॉयकाट कर लिया है। पंचायत में फैसला किया गया कि कोई भी ग्रामीण विशाल यादव के संपर्क में नहीं रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हर चौथे घर से एक व्यक्ति सेना में सेवाएं दे रहा है। ऐसे देशभक्त गांव के लडक़े ने इंटरनेशनल लेवल पर गांव का अपमान करा दिया। अब आरोपी के साथ गांव का कोई भी व्यक्ति रिश्ता नहीं रखेगा। हालांकि, बायकॉट का यह फैसला कोर्ट से केस का निर्णय आने पर बदला जा सकता है। बता दें कि विशाल यादव को राजस्थान इंटेलिजेंस ने 16 जून को दिल्ली से घर आते समय मानेसर में घेरकर गिरफ्तार कर लिया था। उस पर आरोप है कि उसने पहलगाम हमले के...