सीतापुर, अप्रैल 23 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महमूदाबाद के रामकुंड चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। जिला सह प्रमुख कृतार्थ मिश्र, जिला सह संयोजक नीरज यादव, नगर अध्यक्ष राहुल सिंह, सचिन वर्मा, आकाश अवस्थी, कपिल मिश्र, मृत्युंजय बाजपेयी, धनंजय बाजपेयी, सौरभ, गोविंद, सुधीर चौहान आदि उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री और सपा नेता नरेंद्र वर्मा के आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया। नरेंद्र सिंह वर्मा सहित तमाम लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। भाजपा महमूदाबाद इकाई द्वारा रामकुंड चौराहे पर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी ने घटना की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...