चम्पावत, फरवरी 8 -- पाटी। पाटी के बीआरसी में शनिवार को पांचों न्याय पंचायतों से अव्वल रही भोजन माताओं की पी एम पोषण अभियान के अंतर्गत पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूड़ी,चावल,दाल, पकौड़ी,रागी,पनीर,चुड़कानी, पराठे ,खीर आदि निर्माण के कौशलों के साथ-साथ स्वच्छता की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाटी की हीरादेवी प्रथम,राइका चौड़कोट की जीवन्ती द्वितीय तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय इजट्टाडुंगरा की पुष्पा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जी डी भट्ट के निर्देशन में निर्णायक की भूमिका डा कुलदीप राणा,डा मनीषा और नर्सिंग आफिसर पूजा धानिक ने निभाई। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बृजेश पांडेय एवं शिक्षक रवीश पचौली ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये। इस दौरान कमल जोशी, हिमांशु, प्रियांशु गहतोड़ी आदि मौजू...