नई दिल्ली, जुलाई 16 -- पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की मौत का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने एक्ट्रेस के घर से मिले फोन, आईपैड और लैपटॉप सहित उनके डिवाइसेस को अनलॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने इन डिवाइसेस को खोलकर देखा तो उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस ने अपनी मौत से कुछ समय पहले अपने भाई को भेजा था।पुलिस को मिली डायरी पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुमैरा की मौत के तीन दिन बाद उनके सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस बंद हो गए थे। जब पुलिस ने एक्ट्रेस के घर की तलाशी ली तो उन्हें वहां एक डायरी मिली जिसमें सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के पासवर्ड लिखे हुए थे। पुलिस ने उस डायरी की मदद से डिवाइसेस को अनलॉक किया और जांच शुरू की।व्हाट्सएप मैसेज पाकिस्तानी एंकर इकरार उल हसन ने बताया कि हुमैरा के फोन में 10 व्...