नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- विशेष एनआईए अदालत ने एक नोटिस जारी कर पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी आमिर जुबैर सिद्दीकी को 15 अक्तूबर को अदालत में पेश होने को कहा है। अदालत ने सिद्दीकी से एक आतंकी साजिश मामले में आरोपों का जवाब मांगा है। सिद्दीकी वर्षों पहले कोलंबो स्थित पाक उच्चायोग में वीजा परामर्शदाता के रूप में कार्यरत था। सिद्दीकी चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु स्थित इजराइली वाणिज्य दूतावास पर बम विस्फोट के जरिये आतंकी हमला करने की साजिश से जुड़े यूएपीए मामले में भगोड़ा है। एनआईए अदालत की दो सितंबर 2025 की अधिसूचना के अनुसार, वह श्रीलंका में पाक उच्चायोग में (इस मामले से संबंधित प्रासंगिक समय पर) 'वीजा परामर्शदाता था। यह अधिसूचना गुरुवार को प्रकाशित की गई थी। नोटिस के अनुसार उस पर आईपीसी और यूएपीए के तहत आपराधिक साजिश, भारत के...