श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- श्रावस्ती। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 12 नवम्बर को मल्हीपुर पुलिस को एक तहरीर मिली थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसी थाना क्षेत्र के सांई चौराहा निवासी असलम पुत्र हसमत अली एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी असलम को जंगलदास कुट्टी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा, उपनिरीक्षक अनीष गौंड़, मुख्य आरक्षी अदालत यादव, आरक्षी कुलदीप श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...