बदायूं, जनवरी 14 -- बिनावर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर पर रखने का आरोप लगाते हुए उसकी मां ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और किशोरी को पुलिस ने बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। आरोपी की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। सोमवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव से बदायूं-बरेली हाईवे पर अन्य स्थान पर जाने वाला है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर थाने ले आई। मुकदमे में आरोपी सत्यपाल पुत्र लाल सहाय निवासी गांव मुड़िया थाना बिनावर को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...