पाकुड़, नवम्बर 3 -- पाकुड़। पाकुड़-बहिरग्राम होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क पर गड्ढे व डस्ट गिरा रहने से साइकिल, बाइक, ई-रिक्शा चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क के कारण दुर्घटना होने की डर लोगों को सता रहा है। कई जगह गड्ढों में डस्ट डाल देने के कारण छोटे-छोटे गिट्टियों से दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इसी क्षेत्र में मालपहाड़ी खनन क्षेत्र होने के कारण बड़ी-बड़ी वाहनों पर गिट्टी ओवरलोड कर ढुलाई किया जाता है। ओवरलोड के कारण सड़क की स्थिति दिन ब दिन दयनीय होती जा रही है। अगर ऐसी स्थिति आगे भी रही तो यह सड़क साल भर में पूरी तरह से खराब हो जाने का डर स्थानीय लोगों को सता रहा है। प्रशासन को ओवरलोड परिवहन पर सख्त कार्रवाई करनी होगी, तभी सड़क ठीक रहेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालकों का यातायात नियमों से को...