देवघर, अप्रैल 3 -- देवघर प्रतिनिधि एक पुराने मामले में संदिग्ध से पूछताछ के लिए पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना पुलिस बुधवार शाम देवघर पहुंची। टीम का नेतृत्व एएसआई महादेव चौधरी कर रहे हैं। देवघर पहुंचने के बाद पाकुड़िया थाना की पुलिस टीम ने कुंडा थाना से संपर्क किया और बंधा में रहने वाले संदिग्ध सुनील किस्कू की तलाश में सहयोग मांगा। दोनों थानों की पुलिस ने बंधा में छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...