पाकुड़, मई 9 -- पाकुड़िया। बिरसा हरित ग्राम योजना योजना अंतर्गत बनियापसार पंचायत के विशनपुर एवं बनियापसार गांव में शुक्रवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अगुवाई में वृक्षारोपण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन के दौरान सोमवेल सोरेन की एक एकड़ जमीन का निरीक्षण किया गया। जहां उपरोक्त लाभुकों संग पटवन हेतु पानी की सुविधा, लाभुकों की रुचि, मवेशियों से रक्षा हेतु घेराबंदी कैसे करनी है, पौधा कहां से लाना है, उसे कैसे लगाना है, किट पतंगों से पौधों को कैसे बचाना है उसकी जानकारी लाभुकों को देकर गढ्ढा खुदाई कार्य शुरू करवाया गया। बाद में बीडीओ ने बनियापसार पंचायत में निर्माणाधीन अबुआ आवासों का भी स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को तय समय के अंदर आवास निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। विश...