गुमला, अप्रैल 14 -- कामडारा। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा,कामडारा के तत्वावधान में रविवार को रामतोल्या पंचायत के पाकुट गांव में सरना झंडा बदली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत गांव के पहान पुसा तोपनो और पुजार कुशल तोपनो द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष निरल आईन्द ने सरना समाज के लोगों से अपनी धर्म-संस्कृति और परंपरा के संरक्षण के लिए जागरूक रहने की अपील की। मौके पर सिरील नाग,जितू मुंडा,पूनम पुरगून,नेलशन जोजो,सुखमनी तोपनो,बुधवा,सचिन तोपनो सहित कई गांवों से सरना समाज के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...