नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) द्वारा लिए गए कड़े फैसलों का कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने समर्थन किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अब से भारत के व्यापारी पाकिस्तान से कोई व्यापार नहीं करेंगे। सभी उत्पादों का आयात-निर्यात बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 और 26 अप्रैल को भुवनेश्वर में कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक होगी। इसमें पाकिस्तान से व्यापार न करने का निर्णय अधिकृत रूप से लिया जाएगा। बैठक में देश के लगभग सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस नृशंस आतंकी हमले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश और पीड़ा है। कैट के राष्ट्...